ग्वालियर(अंकुर जैन): ग्वालियर के शिवपुरी हाईवे स्थावर नदी के किनारे से पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से 3 किलो गांजा बरामद हुआ है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 45000 बताई गई है। मोहना पुलिस ने आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत एफ आई आर दर्ज कर ली है और उसे पूछताछ शुरू कर दी है।
एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया के अनुसार, लंबे समय से महुआ नदी के किनारे एक गांजा तस्कर के गांजे की स्पलाई करने की सूचना मिल रही थी। इसके चलते दो टीमों को पड़ताल में लगाया गया था। बीती रात मुखबिर ने सूचना दी कि गांजा तस्कर उत्तर प्रदेश से गांजा लेकर ग्वालियर के रास्ते महुआर पहुंच चुका है। पुलिस ने एक प्लानिंग के तहत सादी वर्दी में एक टीम बनाई देर रात उसे पकड़ लिया, जिसके पास से 3 किलो गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजे की कीमत 45000 है। बताया जा रहा है कि वह उत्तर प्रदेश के तस्करों के संपर्क में है जहां से वह गांजा लेकर आता है। यहां पर वह छोटे एजेंटों को गांजा सप्लाई करता है। अभी उससे और पूछताछ चल रही है, इससे नशे के काले कारोबार के नेटवर्क के बारे में बड़ा खुलासा हो सकता है।