कुछ दिन पहले घर से लापता हुए 20 वर्षीय युवक का शव शहर में एक खाली पड़े प्लाट से बरामद हुआ है। परिजनों ने अरुण नामक व्यक्ति पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है। यही नहीं परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है। उनका कहना है कि अरुण ने बेटे को मारने की धमकी दी थी। यह हत्या का मामला है, जिसमें पुलिस कार्रवाई करने से बच रही है।
परिजनों का आरोप पुलिस ने शव मिलने की भी नहीं दी जानकारी
जानकारी के अनुसार अंबाला का रहने वाला 20 वर्षीय विशाल सोमवार को अचानक घर से लापता हो गया था। इसके बाद विशाल की परिजनें ने पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी का केस दर्ज कराया था। मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस विशाल का पता नहीं लगा पाई थी। दो दिन के बाद विशाल का शव एक प्लाट से बरामद हुआ। परिजनों का आरोप है कि विशाल का शव मिलने के बाद भी पुलिस ने उन्हें इसकी सूचना नहीं दी। उन्हें फेसबुक पोस्ट के माध्यम से बेटे का शव मिलने की जानकारी मिली। परिजनों ने कहा कि विशाल को कुछ दिन पहले अरुण नामक व्यक्ति ने घर पर आकर जान से मारने की धमकी दी है। परिजनों ने कहा कि पोस्टमार्टम में मौत की वजह नशे की ओवरडोज बताने के पीछे भी पुलिस वालों का ही हाथ है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा शक है कि विशाल की हत्या हुई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही पुलिस
पुलिस एसएचओ राम पाल ने बताया कि विशाल नामक व्यक्ति की डेड बॉडी शहर के एक खाली पड़े प्लाट से बरामद की गई है। मृतक के परिजनों के आरोप पर उन्होंने कहा कि अभी शव का पोस्टमार्टम हुआ है। रिपोर्ट आने के बाद ही विशाल के मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।