शाहजहांपुर क्षेत्र के 200 फिट घीलोट रोड पर स्थित प्रगति वेयर हाउस में काम करने वाले मध्य प्रदेश के एक ठेकेदार ने सुसाइड कर लिया। बताया गया कि कंपनी द्वारा भुगतान नहीं करने के कारण तनाव में था। इसलिए फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सूचना पर शाहजहांपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी को नीचे उतरवाया।
शाहजहांपुर थाने के एएसआई वीरेंद्र सिंह ने बताया कि 8 बजे के आसपास प्रगति वेयर हाउस में ठेकेदारी के मार्फत मजदूरों को लाकर अपना जीवन यापन करने वाले ठेकेदार ने फांसी का फंदा लगा लिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। ठेकेदार रामप्रकाश निवासी करही जिला पन्ना मध्य प्रदेश से था। जो 200 फीट रोड प्रगति वेयरहाउस कंपनी में ठेकेदारी करता था।
कंपनी प्रबंधन के द्वारा ठेकेदार को करीब डेढ़ माह से मजदूरों का और खुद का भुगतान नहीं करने के चलते तनाव में आ गया। कंपनी के द्वारा बार-बार भुगतान के लिए समय दिया जा रहा था। वहीं ग्रामीणों बताया कि ठेकेदार कंपनी के भुगतान करने के बाद दुकानदारों और मजदूरों के परिवार को भुगतान करना था। लेकिन कंपनी के द्वारा आज भी भुगतान नहीं किया गया। जिसके चलते तनाव में आकर फांसी का फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली ।
पुलिस ने मृतक का शव शाहजहांपुर के सीएचसी के मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। मृतक ठेकेदार के दो बच्चे छोटे-छोटे हैंं। वहीं पुलिस पूरे मामले में छानबीन में जुट गई है।
 
	    	 
                                
 
                                 
                                






