श्रद्धा हत्याकांड की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस सबूतों की तलाश में आरोपी आफताब को मंगलवार को महरौली के जंगल पहुंची। हत्या के बाद उसने श्रद्धा के शरीर के अंगों को यहीं पर ठिकाने लगाया था। अब पुलिस श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स की तलााश में जुटी है। दिल्ली पुलिस को महरौली के जंगल से तलाश के दौरान अब तक 12 टुकड़े मिले हैं।
हालांकि अभी तक यह साफ हुआ है कि ये टुकड़े श्रद्धा की बॉडी के ही हैं। ऐसे में अब फोरेंसिक एक्सपर्ट मिले टुकड़ों की जांच करेंगे। जांच के लिए पुलिस अब श्रद्धा के पिता का डीएनए लेगी और जंगल से मिले टुकड़ों से मिलाकर पता करेगी कि क्या यह श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स हैं। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, बरामद अवशेषों को पुष्टि के लिए भेजा जा रहा हैं कि क्या वे सभी मानव अवशेष हैं। उन्हें श्रद्धा के पिता के डीएनए सैंपल से मिलान के लिए भी भेजा जाएगा। इसके अलावा अन्य हिस्सों की तलाश जारी है।
हथियार की भी तलाश में जुटी पुलिस
इसके अलावा पुलिस को उस हथियार की भी तलाश में जुटी है जिससे आफताब ने श्रद्धा के टुकड़े किए थे। बताया जा रहा है कि आफताब ने जिस हथियार से श्रद्धा के टुकड़े किये थे। उसे उसने दिल्ली में डस्टबिन में फेंक दिया था। उसको तलाश करना पुलिस के लिए चुनौती है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि आफताब ने श्रद्धा का फोन फेंक दिया था, उसकी लास्ट लोकेशन का पता लगाया जा रहा है ताकि उसे फिर से ढूंढा जा सके। पुलिस उसके शरीर को टुकड़े-टुकड़े करने के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार की तलाश कर रही है। उसने जून तक श्रद्धा के जिंदा होने का आभास कराने के लिए उसके इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल किया था।
डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी मुलाकात
गौरतलब है कि श्रद्धा वॉकर (26 साल) और आफताब पूनावाला (28 साल) की मुलाकात साल 2019 में एक डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी। पुलिस को आफताब ने बताया कि वह किसी भी तरह श्रद्धा की लाश के टुकड़ों से छुटकारा पाना चाहता था। इसके लिए उसने इंटरनेट की भी मदद ली थी। उसके पसंदीदा टीवी शो, ‘डेक्सटर’ ने उसे सावधानीपूर्वक शव ठिकाने लगाने की योजना बनाने में मदद की थी। उसने बताया कि सबसे पहले 300 लीटर का रेफ्रिजरेटर खरीदा। इसके बाद उसने श्रद्धा के शव के कई टुकड़े कर दिए और उनसे छुटकारा पाने के इरादे से उन्हें फ्रिज में स्टोर करके रख दिया था। आरोपी ने शव के टुकड़ों को रखने के लिए एक फ्रिज खरीदा तथा वह इन टुकड़ों को फेंकने के लिए आधी रात को निकलता था। पुलिस के अनुसार आरोपी ने इन टुकड़ों को फेंकने की योजना इस आधार पर सावधानीपूर्वक बनाई थी कि शरीर का कौन सा हिस्सा जल्द से जल्द सड़ना शुरू हो जाता है।