नोएडा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। चेन स्नेचिंग के दो आरोपियों के साथ नोएडा पुलिस की यह मुठभेड़ शनिवार-रविवार की रात बिसरख में हुआ। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों का नाम मोहित और हिमांशु है। यह दोनों मेरठ और मुजफ्फरनगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। नोएडा पुलिस ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिलने के बाद नोएडा पुलिस ने सर्च और कॉर्डन ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये आरोपी बिसरख में सक्रिय हैं। इसके बाद एसएचओ बिसरख और आउटपुट इंचार्ज गौर सिटी 2 ने अपराधियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी 12 अक्टूर को बिसरख थाना इलाके में हुई चेन-स्नैचिंग की घटना में शामिल थे। सेंट्रल नोएडा के एडीसीपी साद मिया खान ने कहा, ’12 अक्टूबर को बिसरख पुलिस स्टेशन के पास चेन छिने जाने की घटना हुई। पुलिस की टीम लगातार इस मामले का पर्दाफआश करने में जुटी हुई थी। जिसके बाद मेरठ और मुजफ्फरपुर के रहने वाले दो लोग मोहित और हिमांशु का नाम सामने आय़ा।’ पुलिस का कहना है कि एक अपराधी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।