लखनऊ के रिटायर भूगर्भ वैज्ञानिक के घर लूटपाट करने वाले बदमाशों के बेहद करीब पुलिस पहुंच गई है। बदमाशों की साफ फुटेज मिल गई है। साथ ही यह भी दिखा कि लूट के बाद पालीटेक्निक चौराहे से बदमाश ऑटो में बैठे। कुछ दूरी पर जाकर उतर गये और मेट्रो स्टेशन के पास कपड़े बदल लिये। पैंट और जैकेट बैग में रख ली। हाफ पैंट और शर्ट में ये बदमाश कुछ दूर पैदल चले और फिर निशातगंज तक के लिए ऑटो में बैठ गये। निशातगंज से कैसरबाग की तरफ गए। इसके आगे की फुटेज तलाशी जा रही है। वहीं यह भी दावा किया जा रहा है कि जिस जगह पीड़ित का घर है, वहां बिना मुखबिरी के बदमाश घटना करने नहीं जा सकते हैं। इस मामले में कुछ और भी जानकारी पुलिस को हाथ लगी है।
इंदिरानगर में रिटायर भूगर्भ वैज्ञानिक वीरेन्द्र मोहन और उनकी पत्नी चित्रा को शुक्रवार की सुबह बदमाशों ने बन्धक बनाकर लूटपाट की थी। बदमाशों ने उनके पैर छूटकर लूटपाट करने के लिये माफी भी मांगी थी। इस मामले को इंदिरानगर पुलिस ने दबाये रखा था। तड़के इस तरह की वारदात लम्बे समय बाद हुई थी। इस् धटना के खुलासे के लिये तीन टीमें लगी हुई है। डीसीपी पूर्वी सै. कासिम आब्दी ने बताया कि 100 के करीब फुटेज खंगाले जा चुके हैं। कई फुटेज में बदमाश दिखे हैं। सोमवार को कुछ और फुटेज दिखे। इसमें पालीटेक्निक चौराहे से ऑटो में बैठते हुये बदमाशों की फोटो काफी साफ मिली है। इसमें बदमाश कुछ दूरी पर जाकर अपने कपड़े भी बदलते दिखे हैं।
पैदल चले और बीच में अलग-अलग हुए
एसीपी विजय राज सिंह ने बताया कि कई फुटेज में बदमाशों की हरकत इस तरह दिखी है जैसे उन्हें यह पता था कि वह सीसी कैमरों में कैद होते जा रहे है। बीच में दो बदमाश अलग-अलग चलते रहे। फिर कुछ दूरी पर एक साथ हो लिये। ऐसा पुलिस से बचने के लिये किया गया। इंदिरानगर पुलिस ने यह भी बताया कि बीच में एक निजी गाड़ी में भी ये लोग बैठे हैं। इस गाड़ी वाले ने उन्हें लिफ्ट दी थी अथवा बदमाशों का कोई साथी ही गाड़ी लेकर आया था…इस बारे में पुलिस अभी जानकारी जुटा रही है।
बाइक सवार संदिग्ध ही तलाश
ऑटो के पीछे एक बाइक भी काफी दूर तक साथ चलती दिखी है। यह बाइक अलग-अलग समय पर बदमाशों के पीछे ही चलती दिखी है। हालांकि बाइक सवार कही भी बदमाशों से बात करते नहीं दिखा है। पुलिस यह पता कर रही है कि कहीं बाइक सवार बदमाशों का साथी तो नहीं है। इसकी फोटो साफ नहीं आयी है। इसकी फोटो साफ कराकर पीड़ित को दिखाया जायेगा कि कहीं वह इनका पूर्व परिचित तो नहीं है। इस पर मुखबिरी करने का भी शक पुलिस जता रही है।