मध्यप्रदेश के उज्जैन में बड़नगर रोड पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। ग्राम धुरेड़ी में चंबल नदी पर बने ब्रिज पर से गुजर रहा ट्रक ब्रिज की रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरा। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची इंगोरिया थाना पुलिस मोके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया लेकिन तब तक ट्रक पानी में आधा दुब चूका था और ट्रक में फसे एक व्यक्ति की पुलिस ने लाश निकाल ली है जबकि एक और अन्य के फंसे होने की संभावना जताई जा रही है।
उज्जैन से 25 KM दूर इंगोरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़नगर की और जा रहा छतरपुर का ट्रक अनियंत्रित होकर (यूपी पासिंग) ट्रक क्रमांक UP-92T6654 चंबल नदी में रेलिंग तोड़ता हुआ जा गिरा। जिसमें ड्राइवर संतोष विश्वकर्मा की मौत हो गई। क्लीनर संतोष चौरसिया की ट्रक के निचे दबा हुआ है जिसकी बॉडी को निकलने का प्रयास किया जा रहा है। रेस्क्यू में टीम के साथ लगे इंगोरिया थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह खलाटे ने बताया की भोपाल से डायल 100 से सूचना प्राप्त हुई थी की बड़नगर रोड स्थित जिले के ग्राम धुरेरी में चंबल नदी से ट्रक नदी में गिरा है। जिसके बाद रेस्क्यू टीम को लगाया गया। जिसमें से एक लाश मिली है। एक अन्य के दबे होने की शंका है। लेकिन वो ट्रक के सीधा होने के बाद ही पता चल सकेगा।अभी रेस्क्यू जारी है जिसके लिए गोताखोर निकालने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं मौके पर क्रेन आई हैं जो नदी के अंदर गिरा ट्रक को निकालने का प्रयास कर रही हैं।
थाना प्रभारी ने आगे की जानकारी देते हुए कहा की चंबल नदी पर बने पुल पर से या तो किसी वाहन को बचाने या फिर लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने के कारण हादसा हुआ होगा। फिलहाल ट्रक के नंबर से एक मृतक की शिनाख्त की जा चुकी है। हालांकि अब तक ट्रक मालिक का पता नहीं लग पाया है। इंगोरिया पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मृतक युवक के शव को निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं ट्रक को बाहर निकालने के बाद दूसरी लाश का पता चल पाएगा। एसडीओपी रविन्द्र बोयत ने बताया की घटना लगभग 2 बजे के करीब की है ट्रक छतरपुर का है रेस्क्यू टीम काम कर रही है एक का शव निकल लिया गया हे वही दूसरे को निकलने का प्रयास जारी है