नोएडा में प्रसव के बाद एक कुतिया की मौत हो जाने के बाद नाराज सैकड़ों लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया और नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। हंगामे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची ने कुतिया के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, सेक्टर 100 में स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में कुछ दिन पहले आवारा कुत्तों के हमले में आठ माह के बच्चे की मौत हो जाने पर सोसाइटी के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद नोएडा प्राधिकरण ने वहां से लावारिस कुत्तों को पकड़ा था, लेकिन एक गर्भवती कुतिया को सेक्टर-104 में रहने वाली एक पशु प्रेमी महिला ने अधिकारियों से लेकर अपने पास रख लिया था।
कुतिया की प्रसव के बाद रविवार रात मौत हो गई। उसकी मौत के बाद सैकड़ों लोगों ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की और जमकर हंगामा किया। लोगों का आरोप है कि जानवरों को पकड़ने के दौरान नोएडा प्राधिकरण के कर्मियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया, जिसकी वजह से कुतिया की मौत हुई।
थाना प्रभारी राजीव बालियान ने बताया कि कुतिया के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पशु प्रेमी महिला ने प्राधिकरण के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं और पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
सोसाइटी में कुत्ते ने सात महीने के बच्चे पर किया था हमला
बता दें कि, नोएडा के सेक्टर-100 में लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी के परिसर में 17 अक्टूबर को एक कुत्ते ने सात महीने के बच्चे पर हमला कर उसे घायल कर दिया था। बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई थी। बच्चे के माता-पिता श्रमिक थे और दोनों सोसाइटी के अंदर निर्माण कार्य कर रहे थे और बच्चा उनके पास ही लेटा था, तभी एक आवारा कुत्ता सोसाइटी में घुस गया। कुत्ते ने बच्चे को काट लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।