अगर आप भी एलन मस्क के ट्विटर का मालिक बनने से खुश नहीं हैं तो आपको जल्द ही एक नया ऑप्शन मिल सकता है। सोशल मीडिया का यह नया ऑप्शन कोई और नहीं, बल्कि खुद जैक डॉर्सी ला रहे हैं, जो ट्विटर के को-फाउंडर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉर्सी अपने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बीटा टेस्टिंग कर रहे हैं। असल में मस्क के ट्विटर का बॉस बनने के करीब एक हफ्ते पहले ही डॉर्सी ने इसको लेकर ऐलान कर दिया था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ब्लूस्काई नाम दिया है।
प्रोटोकॉल टेस्टिंग की शुरुआत
बीते मंगलवार को डॉर्सी की कंपनी ने इस बारे में एक बयान जारी किया था। इमसें कहा गया था कि अगला कदम प्रोटोकॉल टेस्टिंग की शुरुआत करना है। साथ ही कंपनी ने इस प्रक्रिया को काफी ट्रिकी बताया था। कंपनी द्वारा जारी समाचार रिलीज में बताया गया था कि इसमें नेटवर्क स्थापित होने के बाद विभिन्न पार्टियों से को-ऑर्डिनेशन की जरूरत होगी। इसलिए हम इसका एक प्राइवेट बीटा टेस्ट करने जा रहे हैं। इसके बाद इससे जुड़ी विभिन्न जानकारियां शेयर की जाएंगी। जब यह पूरा हो जाएगा तो बीटा को ओपन किया जाएगा। बता दें कि डॉर्सी ने नवंबर 2021 में ट्विटर का सीईओ पद छोड़ दिया था। बाद में उन्होंने मई 2022 में ट्विटर के बोर्ड से भी इस्तीफा दे दिया था।
2019 में किया गया था शुरू
डॉर्सी की कंपनी द्वारा जारी रिलीज में बताया गया है कि ब्लूस्काई शब्द खुले स्पेस की संभावनाओं को जताने वाला है। यह इस प्रोजेक्ट का शुरुआती नाम था, जब इसकी परिकल्पना की गई थी और अब यही हमारी कंपनी का नाम होगा। डॉर्सी ने बीते हफ्ते ट्विटर पर इसके बारे में बात की थी। तब उन्होंने कहा था कि ब्लूस्काई हर उस कंपनी की कॉम्पटीटर है जो सोशल मीडिया के फंडामेंटल्स पर अधिकार चाहती है। या फिर लोगों के डेटा का यूज करना चाहती है। ब्लूस्काई 2019 में ट्विटर द्वारा शुरू की गई थी। यह ट्विटर के डिसेंट्रलाइज्ड कांसेप्ट को हेल्प करने के लिए शुरू की गई थी।