ग्लेन फिलिप्स की शतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 के अहम मैच में श्रीलंका को बुरी तरह रौंद दिया। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें पुख्ता हो गई हैं, क्योंकि कीवी टीम ने 3 में से दो मैच जीत लिए हैं, जबकि एक मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। इस तरह टीम के खाते में इस समय 5 अंक हैं और नेट रन रेट भी बेहतर है।
इस मैच में श्रीलंका को 65 रन से हार का सामना करना पड़ा, जबकि पूरी श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स के बराबर रन नहीं बना सकी। उन्होंने 104 रन की तूफानी पारी खेली थी, जबकि श्रीलंका की पूरी टीम 102 रन पर ढेर हो गई। यहां से श्रीलंका की टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है, क्योंकि एक मैच श्रीलंका को इंग्लैंड के खिलाफ भी खेलना है।
इस मुकाबले की बात करें तो न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। हालांकि, शुरुआत में ये फैसला सही साबित नहीं हुआ, क्योंकि टीम के 3 विकेट 15 रन पर गिर चुके थे। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने डैरिल मिचेल के साथ 80 से ज्यादा रन की साझेदारी कर टीम की वापसी कराई और फिर उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा शतक ठोक दिया।
फिलिप्स ने ठोका शतक
श्रीलंका के खिलाफ फिलिप्स ने 64 गेंदों में 104 रन बनाए, जबकि 22 रन डैरिल मिचेल ने बनाए। 11 रन मिचेल सैंटनर ने बनाए। इनके अलावा कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। बावजूद इसके टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से 7 विकेट कसुन रजीथा को मिले, जबकि 1-1 सफलता महेश थीक्षणा, वानिंदु हसरंगा, लाहिरु कुमार और धनंजय डिसिल्वा को मिली।
वहीं, जब टीम 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो पूरी टीम 19.2 ओवर में 102 रन बनाकर ढेर हो गई और मुकाबला 65 रन से हार गई। ये हार श्रीलंका को जरूर चुभेगी, क्योंकि इस मैच में टीम ने खराब फील्डिंग की थी। कई कैच ड्रॉप कर दिए थे, जबकि कुछ रन भी एक्सट्रा दिए थे। श्रीलंका के लिए भानुका राजपक्षे ने 34 रन बनाए और कप्तान दसुन शनाका 35 रन बना सके। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। न्यूजीलैंड के लिए 4 विकेट ट्रेंट बोल्ट ने चटकाए और 2 विकेट मिचेल सैंटनर को मिले।