पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क द्वारा टि्वटर के खरीदने पर टिप्पणी की है। ट्रंप ने लिखा है कि अब टि्वटर सही हाथों में पहुंचा है। गौरतलब है कि पिछले साल यूएस कैपिटल रॉयट्स के बाद ट्रंप ने कई भड़काने वाले ट्वीट्स किए थे। इसके बाद ट्रंप को टि्वटर पर बैन कर दिया गया था। ट्रंप ने अपनी प्रतिक्रिया खुद के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर दी है।
मस्क ने भी दिए हैं संकेत
ट्रंप ने लिखा कि मैं बहुत खुश हूं कि टि्वटर अब सही हाथों में हैं। अब यह उन्होंने कहा कि अच्छा है कि अब इस पर पागलों और सनकियों का अधिकार नहीं होगा, जो वास्तव में हमारे देश से नफरत करते हैं। बता दें कि मस्क के टि्वटर मालिक बनने के बाद इस बात की कयासबाजियां तेज हो गई हैं कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जल्द ही इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वापसी कर सकते हैं। वहीं, मस्क ने भी संकेत दिए हैं कि वह ट्रंप का अकाउंट बहाल करेंगे, लेकिन इसको लेकर ट्रंप की तरफ से अभी कोई टिप्पणी नहीं आई है।
तब ट्रंप ने कही थी यह बात
अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पूर्व में कह चुके हैं कि उनका ख्याल है कि ‘ट्रुथ सोशल ’ प्लेटफॉर्म बेहतर है और बढ़िया काम करता है। यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खुद ट्रंप का है और उन्होंने लिखा था कि वह इससे प्यार करते हैं। ट्रंप ने उस वक्त यह भी कहा था कि वह टि्वटर पर वापस नहीं लौटेंगे। गौरतलब है कि टेस्ला प्रमुख ने महीनों की कानूनी लड़ाई के बाद बीते शुक्रवार को टि्वटर पर मालिकाना हक हासिल कर लिया। मस्क के मालिक बनते हैं टि्वटर के कई प्रमुख अधिकारियों को हटा दिया गया है, जिसमें इसके सीईओ पराग अग्रवाल भी शामिल हैं।