बिहार के समस्तीपुर में पटोरी-धमौन मार्ग पर बुधवार शाम सीएसपी संचालक से राशि लूटने के प्रयास में पकड़े जाने के बाद भीड़ की पिटाई से जख्मी हुए एक अपराधी विकास कुमार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं दो अपराधियों की चिकित्सा गंभीर हालत में सदर अस्पताल, समस्तीपुर एवं डीएमसीएच में करायी जा रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि लूट के प्रयास के मामले की एफआईआर दक्षिणी धमौन निवासी सीएसपी संचालक संतोष राय के बयान पर पटोरी थाना में दर्ज की गई है। जिसमें वैशाली जिले के देसरी थाना स्थित नयागंज निवासी महेश राय के पुत्र विकास कुमार, कालू राय के पुत्र रवि राय एवं चमरू सिंह के पुत्र पिंकेश कुमार को नामजद किया गया है। तीनों आरोपियों पर पिस्तौल रखने एवं लगभग एक दर्जन राउंड गोलियां चलाने का अरोप है।
बुधवार शाम एसबीआई की पटोरी शाखा से राशि निकाल कर ले जा रहे सीएसपी संचालक दक्षिणी धमौन निवासी संतोष राय एवं इनायतपुर निवासी प्रेम कुमार को तीन अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा पटोरी-धमौन मार्ग पर रोककर राशि लूटने का प्रयास किया था। उसी क्रम में राहगीर तथा आसपास के लोगों ने पुलिस की सहायता से तीनों अपराधियों को पकड़ने के बाद ईंट, लाठी, डंडे से बेतरह पिटाई कर उसे मरणासन्न कर दिया था।
भीड़ जुटने पर लुटेरे चवर की ओर फरार हो गये। घटनास्थल पर सड़क के दोनों ओर खेत में पानी था। गोली चलाते पानी में भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। वहीं पानी में डुबा-डुबाकर तीन बदमाशों की पिटाई की। गिरफ्तार बदमस विकास की मौत हो गई। अन्य बदमाश रवि राय और पिंकेश की हालत नाजुक है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि लूट के प्रयास की घटना के बाद भीड़ की पिटाई से गंभीर रूप से जख्मी तीनों अपराधियों को बुधवार देर शाम अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां से तीनों को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल, समस्तीपुर रेफर कर दिया गया था। इनमें विकास कुमार की मौत इलाज के दौरान बुधवार रात लगभग 200 बजे सदर अस्पताल, समस्तीपुर में हो गई। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। फिलवक्त रवि की चिकित्सा सदर अस्पताल समस्तीपुर एवं पिंकेश कुमार की चिकित्सा डीएमसीएच, दरभंगा में की जा रही है।