ग्रेटर नोएडा वेस्ट की श्री साईं उपवन सोसाइटी में आने-जाने के विवाद को लेकर 20-30 युवकों ने सुरक्षाकर्मियों के साथ जमकर मारपीट की। आरोपियों ने काफी देर तक बवाल किया। उन्होंने सोसाइटी में दहशत फैलाने का प्रयास किया। पीड़ित ने बिसरख कोतवाली में तीन नामजद समेत कई अज्ञात के खिलाफ के मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। एक आरोपी बिजली विभाग का कर्मचारी है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौर सिटी के पास श्री साईं उपवन सोसाइटी है। इस सोसाइटी में करीब 1700 परिवार रहते हैं। सोसाइटी में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग गेट हैं। मंगलवार को बिजली विभाग में तैनात कर्मचारी गौरव अपने साथी विमल के साथ किसी काम से सोसाइटी आया था। सोसाइटी के गेट पर तैनात गार्ड ने रजिस्टर में सूचना दर्ज करके दोनों को प्रवेश दे दिया। इसके बाद वह उसी गेट से निकलने लगे। इस पर गार्ड ने उन्हें रोक दिया। उसने कहा कि जिस गेट से निकास है, आप उसी से बाहर जाइये। इस पर दोनों में विवाद हो गया। आरोप है कि दोनों गार्ड को धमकाने लगे। इसके बाद दोनों वहां से चले गए।
सोसाइटी के लोगों ने बताया कि करीब आधा घंटे बाद 20-30 युवक सोसाइटी में आ धमके। उन्होंने आते ही सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। दबंगों ने सुरक्षाकर्मी अतुल कुमार, नारायण और श्याम के साथ जमकर मारपीट की। उनके कपड़े तक फट गए। आरोपी काफी देर तक सोसाइटी में बवाल मचाते रहे। आरोपी धमकाते हुए सोसाइटी से चले गए। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सोसाइटी के लोगों ने आरडब्ल्यूए से कहा कि युवाओं के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
तय गेट से निकासी को लेकर हुआ विवाद
आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष मनीष तिवारी ने बताया कि हर कोई सोसाइटी के एक नंबर गेट से घुसता है और दो नंबर गेट से बाहर निकलता है। गौरव अपने साथी के साथ सोसाइटी में घुसा और गेट नंबर एक से ही वापस जाने लगा था। इसका विरोध गार्ड अतुल कुमार और अन्य ने किया। इसके बाद मारपीट की गई।
मुख्य आरोपी गिरफ्तार
बिसरख एसएचओ उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि श्री साईं उपवन सोसाइटी मामले में पीड़ित की शिकायत पर विमल, गौरव और अनिल को नामजद करते हुए अन्य के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी विमल को गिरफ्तार कर लिया है। नामजद दो आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।