मोदीनगर के सीकरी रोड पर मंगलवार सुबह 20 से अधिक लोगों ने दबंगई दिखाते हुए दुकान का सामान बाहर फेंक दिया। इतना ही नहीं लोगों ने कई राउंड फायरिंग भी की। विरोध करने पर दुकानदार को मारपीट कर घायल कर दिया। दबंगई का यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।पुलिस जांच के बाद कारवाई की बात कह रही है।
आए थे 20 से ज्यादा लोग
गांव सीकरी खुर्द निवासी मुनेश कंसल सीकरी रोड पर रेलवे फाटक के पास दुकान लगाते हैं। मुनेश कंसल का चमन से काफी समय से विवाद चल रहा हैं। मामला न्यायालय में भी विचाराधीन है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह नौ बजे के आसपास 20 से अधिक नकाबपोश लोग एकत्र होकर दुकान पर पहुंचे। पहुंचते ही लोगों ने दुकान का सामान बाहर फेंकना शुरू कर दिया। जब विरोध किया तो मुनेश कंसल उनकी पत्नी व बेटी के साथ मारपीट शुरू कर दी। लोगों को आता देखकर दबंगों ने अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी।
दस राउंड हुई फायरिंग
बताया जा रहा है कि दस राउंड से फायरिंग की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचने से पहले ही तोड़फोड़ करने वाले लोग फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।