राजस्थान के भरतपुर में कैथवाड़ा थाना इलाके के धर्मशाला गांव में पटाखे चलाने पर दो पक्षों में मारपीट होने का समाचार प्राप्त हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने दलित परिवारों के साथ मारपीट की। इस दौरान दलित परिवारों की महिलाओं ने उनके कपड़े फाड़ देने का आरोप भी लगाया है।
घटना को लेकर पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि मामला पटाखे चलाने या दीपावली का त्यौहार नही मनाने देने का नही है अपितु एक दुकान पर कोल्ड ड्रिंक लेने के दौरान हुए झगड़े का है। घटना में कई लोगों के चोटें आईं हैं जिसमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर है जिसे भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पीड़ित पक्ष के लोगों ने बताया कि गांव में उनके समुदाय के करीब 30 मकान हैं। रात को उनके बच्चों ने गांव में पटाखे फोड़े लेकिन रात को कोई विवाद नहीं हुआ। सुबह के समय कुछ अल्पसंख्यक समुदाय के लोग उनके घरों पर पहुंचे और आते ही उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। महिलाओं से मारपीट कर उनके कपड़े भी फाड़ दिए बच्चों को भी पीटा गया।
पुलिस बोली- कोल्ड ड्रिंक को लेकर हुआ विवाद
दूसरी ओर पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज सुबह एक लड़का कोल्ड ड्रिंक लेने के लिए गाव में एक दुकान पर गया। जहां पर दुकान मालिक और लड़के के बीच झगड़ा हो गया। जिसमें दुकान मालिक पक्ष ने कोल्ड ड्रिंक लेने आए लड़के को पीट दिया। जिसके बाद लड़के ने अपने घर जाकर घटना के बारे में बताया। तब दूसरे पक्ष ने दुकान मालिक पक्ष के साथ मारपीट कर दी। झगड़े की सूचना मिलते ही थानाधिकारी कैथवाडा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल भर्ती कराया जाकर मौके से दोनों पक्षों के दो-दो व्यक्तियों के विरुद्ध 151 जाफो की कार्रवाई की गई है। थानाधिकारी एवं सीओ डीग मौके पर हैं। मौके पर शांति है।