मुजफ्फरपुर-सुगौली रेलखंड के कुंअरपुर चिन्तामनपुर हॉल्ट के पास शुक्रवार को डाउन सप्तक्रांति एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से रवाना होने के बाद ट्रेन 11:45 बजे के चिन्तामनपुर हॉल्ट क्रॉस कर रही थी। इसी दौरान डबल लाइन निर्माण कार्य में लगे मजदूर ट्रेन आते देख ट्रैक पर ही रेल (पटरी) छोड़कर भाग गए। इसके चलते ट्रैक पर पड़ी पटरी ट्रेन के इंजन में फंस गई। हालांकि लोको पायलट ने सूझबूझ से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन की गति को कंट्रोल कर लिया। इस कारण ट्रेन डिरेल होने से बच गयी। अचानक ब्रेक लगने से रेल यात्रियों में हड़कंप मच गया। रेलवे ने घटना की जांच का आदेश दे दिया है।
बताया जा रहा है कि चिन्तामनपुर हॉल्ट के पास बिना ब्लॉक लिए डबल लाइन निर्माण कार्य के लिए ट्रैक के एक तरफ से दूसरी तरफ मजदूरों द्वारा रेल पटरी लाया जा रहा था। इसी दौरान गाड़ी संख्या 12558 डाउन सप्तक्रांति एक्सप्रेस आ गयी। रेल पटरी ढो रहे मजदूर ट्रैक पर ही पटरी छोड़कर भाग गए। ट्रेन के नजदीक आने पर लोको पायलट ने ट्रैक पर पटरी देख इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोक दी। हालांकि, रुकते-रुकते ट्रेन ट्रैक पर पड़ी रेल पटरी तक चली गयी और ट्रेन के इंजन में पटरी फंस गयी।
हादसे की सूचना मिलते ही रेल कर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में गैस कटर से पटरी काटकर ट्रैक से हटाया गया। इस दौरान करीब डेढ़ घण्टे तक रेलखंड पर परिचालन बाधित रहा। दोपहर 01:05 बजे इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ट्रैक को फिट घोषित किया गया। इसके बाद रेलखंड पर परिचालन बहाल कर सप्तक्रांति को मुजफ्फरपुर के लिए रवाना किया गया।
घटना की जांच के आदेश दे दिए गए है। दोषी रेलकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। – बिरेन्द्र कुमार, सीपीआरओ, पूर्व-मध्य रेलवे, हाजीपुर