दिवाली त्योहार के चलते सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ने से शुक्रवार शाम को दिल्ली-गुरुग्राम हाईवे पर लंबा जाम लग गया। जाम के कारण वाहन चार घंटे तक वाहन रेंगते रहे। इसके अलावा दिल्ली से जयपुर जाने की तरफ हीरो होंडा चौक से मानेसर की तरफ भी वाहनों की रफ्तार थम गई। जाम लगने के कारण हाईवे पर हालात बिगड़ गए और ऐसे में लोगों की मदद करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया पर एडवाइजरी जारी करते हुए दूसरे वैकल्पिक रास्तों से गुजरने की सलाह दी गई। वाहन चालक घंटों जाम में फंसे रहे। गुरुग्राम-दिल्ली सरहोल बॉर्डर पर जाम के कारण शाम छह बजे तक वाहनों की कतार सात किलोमीटर तक पहुंच गई। वहीं दिल्ली में भी महिपालपुर के पास जाम के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मिनटों का सफर तय करने में लगे घंटों
शुक्रवार शाम को जैसे ही ऑफिस की छुट्टी हुई। पीक आवर में दिल्ली-जयपुर हाईवे से दिल्ली और जयपुर की तरफ जाने के दौरान वाहनों का दबाव बढ़ गया। हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थम गई और कुछ ही देर में जयपुर से दिल्ली की तरफ हाईवे पर सात किलोमीटर लंबा जाम और दिल्ली से जयपुर की तरफ तीन से चार किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। रात आठ बजे के बाद दिल्ली से जयपुर जाने की ओर थोड़ी राहत मिलना शुरू हो गई, लेकिन दिल्ली की तरफ वाहन चालक जाम में फंसे रहे। इस कारण मिनटों का सफर तय करने में लोगों को डेढ़ से दो घंटे का समय लगा।
दिवाली पर घर जाने के लिए निकले लोग
गुरुग्राम में लाखों की संख्या में लोग दूसरे शहरों से आकर नौकरी करते हैं। सोमवार को दिवाली होने के कारण शुक्रवार को ऑफिस से छुट्टी होने पर सभी अपने वाहनों से दिल्ली,राजस्थान सहित अन्य शहरों की तरफ रूख किया। इस कारण भी वाहनों का ज्यादा दबाव हाईवे पर बढ़ गया। पीक आवर में वाहनों की रफ्तार पर ऐसी ब्रेक लगी की,गुरुग्राम में ही वाहन चालक घंटों जाम में फंसे रहे,इस दौरान लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
शहर की अंदर की सड़कों पर भी रहा जाम
शुक्रवार को त्योहार की खरीदारी करने के लिए शहर की अंदरुनी सड़कों पर भी दिनभर जाम लगा रहा। बाजारों में भी शुक्रवार को काफी भीड़ रही। ओल्ड रेलवे रोड,न्यू रेलवे रोड,दिल्ली-महरौली रोड,सोहना चौक,सेक्टर-22 पालम विहार सहित दर्जनों सड़कों पर जाम रहा।
हौजखास पहुंचने में लगे तीन घंटे
रोहिताश त्रिवेदी ने बताया कि शुक्रवार शाम को गुरुग्राम से हौजखास जाने के लिए 22 किलोमीटर का सफर करना था, लेकिन जाम के कारण उनको तीन घंटे का समय लगा। पांच बजे वह इफको चौक से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर पहुंचे थे और वह अपने घर सवा आठ बजे पहुंचे। उन्होंने बताया कि आज नहीं लग रहा था कि वह घर भी पहुंचेंगे। आम दिनों में वह एक घंटे में घर पहुंच जाते हैं।
जाम के कारण हुई दिक्कत
कादिर ने बताया कि उनको गुरुग्राम से धौलाकुआं जाना था। गुरुग्राम से 16 किलोमीटर दूर था, लेकिन उनको पहुंचने में पौने दो घंटे का समय लगा। उन्होंने कहा कि हर साल दिवाली के दिनों में यही दिक्कत होती है, लेकिन अभी इस दिक्कत का समाधान नहीं किया गया।