राजस्थान में कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। कस्टम एयर इंटलिजेंस की विंग ने शुक्रवार को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई जा रहे तीन यात्रियों से विदेशी मुद्रा बरामद की है। तीनों यात्री बिना पूर्व सूचना और दस्तावेज के विदेशी मुद्रा ले जा रहे थे। इस विदेशी मुद्रा को ये यात्री जयपुर से दुबई ले जा रहे थे। स्वीकृत मापदंड से अधिक होने से कस्टम विभाग ने विदेशी मुद्रा ले जाने की क्लीयरेंस नहीं दी। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जयपुर एयरपोर्ट पर सोना की तस्करी के मामले सामने आए है। इसलिए सतर्कता बरती जा रही है।
त्योहारी सीजन में सतर्कता
कस्टम विभाग के टीम ने यात्रियों से 22500 रियाल, 7000 डाॅलर और 900 दिरहम बरामद की है। यात्री बिना किसी सूचना और दस्तावेज से विदेशी मुद्रा ले जा रहे थे। अधिकारियों के कहना है कि त्योहारी सीजन में अधिक सतर्कता बरती जा रही है। एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले यात्रियों की सघनता से चेकिंग की जा रही है। ताकि, किसी भी वस्तु की तस्करी नहीं की जा सके। सघनता से आज चेकिंग गई। जिसमें ये यात्री पकड़े गए।
सोना तस्करी के बढ़ रहे हैं मामले
उल्लेखनीय है कि जयपुर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के मामले पकड़े जा रहे है। बता दें, हाल ही में ड्रग्स तस्करी का मामला भी सामने आया था। ऐसे में बढ़ती तस्करी पर लगाम लगाने के लिए कस्टम विभाग पैनी नजर रख रहा है। एयरपोर्ट पर आने जाने वाले यात्रियों पर नजर रखी जा रही है। दिवाली की वजह से कस्टम विभाग की टीम पूरी तरह से अलर्ट है।