मध्य प्रदेश के इंदौर में हुए वैशाली ठक्कर आत्महत्या मामले की जांच को लेकर इंदौर पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने आरोपी राहुल और उसकी पत्नी दिशा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। साथ ही दोनों आरोपियों पर 5-5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है। इनके विदेश भागने की आशंका के कारण पुलिस ने सभी हवाई अड्डों को सूचना दी है।
दरअसल इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि वैशाली ठक्कर सुसाइड मामले में आरोपी राहुल और दिशा पर 5-5 हजार का इनाम घोषित किया गया है। साथ ही उनके विदेश भागने की आशंका के कारण देश के सभी एयरपोर्ट को सूचना दी जा रही है। पुलिस जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लेगी।
जानकारी के अनुसार वैशाली ने अपनी शादी से पहले आत्महत्या करके अपनी जान दे थी। ये कदम उठाने के लिए उनके पड़ोसी और एक्स राहुल नवलानी ने मजबूर किया था और इस संबंध में उसने अपने सुसाइड नोट में लिखा था। वैशाली का परिवार चाहता है कि उनकी बेटी की जान लेने वाले राहुल और उसकी पत्नी को कड़ी से कड़ी सजा मिले।
वहीं वैशाली ठक्कर ने आत्महत्या से पहले एक नोट छोड़ा था। उस नोट में उसने अपने एक्स और घर के पास में ही रहने वाले कारोबारी राहुल नवलानी के द्वारा प्रताड़ित की बात कही थी। अपने मंमी पापा को वैशाली ने लिखा था ‘प्लीज राहुल और उसकी फैमिली को सजा दिलवाना। मुझे राहुल और दिशा ने 5 साल तक मेंटल टार्चर किया है। वरना मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी आपको मेरी कसम है।
बता दें कि वैशाली ठक्कर छोटे पर्दे की वो बड़ी स्टार थीं जिसने एक नहीं, कई धारावहिकों में अपनी अदाकारी बिखेरी है। इस पर्दे की चकाचौंध के पीछे उसकी जिंदगी में अंधेरा कुछ इस कदर गहरा गया कि वो बीच मजधार में ही दुनिया से विदा हो गई।