स्थानीय खुफिया इकाई (एलआईयू) ने ग्रेटर नोएडा की एक कंपनी में काम कर रहे पांच चीनी नागरिकों को मंगलवार को हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि ग्रेटर नोएडा की कंपनी में कई महीनों से ये चीनी नागरिक नौकरी कर रहे थे और इसकी जानकारी जब एलआईयू को लगी, तो उसने वहां पहुंचकर उनके दस्तावेज देखे। उन्होंने बताया कि इन पांचों के वीजा की अवधि कई महीने पहले समाप्त हो चुकी है। एलआईयू का दल उन्हें दनकौर कोतवाली लेकर आया और उनकी चिकित्सकीय जांच कराने के बाद उन्हें दिल्ली ले जाया गया। दनकौर कोतवाली प्रभारी राधा रमण सिंह ने बताया कि पांच विदेशी नागरिकों को हिरासत केंद्र, दिल्ली भेजा गया है।
याद दिला दें कि हाल ही में लोन ऐप से भारतीयों को ठगने वाले 2 चीनी नागरिकों को नोएडा एसटीएफ और नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये लोग ग्रेनो से ठगी का नेटवर्क चला रहे थे। लोन ऐप के माध्यम से ग्लोबल डिजिटल मार्केटिंग, पब्लिक रिलेशन एंड मार्केटिंग सॉल्यूशन और चिट फंड कंपनी बनाकर ऑनलाइन,फोन कॉल कर लुभावने ऑफर और सर्विस देने का झांसा देकर शिकार बनाते थे।