मध्य प्रदेश के भिंड जिले के दबोहा गांव में दबंगो का तालिबानी रूप देखने को मिला है जहां दलित परिवार के दो भाइयों का मुंडन कर जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाने की घटना सामने आयी है, पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुराने विवाद में राजीनामा के नाम पर बुलाकर इस कृत्य को अंजाम दिया गया। वहीं जानकारी लगने पर पुलिस गांव पहुची और पीड़ितों को थाने लाकर उनकी शिकायत पर आईपीसी और एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है।
मिली जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर पर स्थित दबोहा गांव में डेढ़ महीने पहले बुद्धराम शर्मा की गांव के ही रामवीर शाक्य, धर्मेंद्र और संतोष समेत एक अन्य ने डंडों से पिटाई कर दी थी। जिसके बाद इस मामले में रामवीर समेत चारों आरोपी के परिवार द्वारा समझौते की पहल के लिए गांव में पंचायत बुलाई गयी। ग्रामीणों के मुताबिक इस पंचायत में निर्णय लिया गया कि दलित परिवार डेढ़ लाख रुपय बुद्धराम शर्मा को देंगे और उसके बाद गांव छोड़ देंगे। जिसपर दलित परिवार सहमत हो गया था।
इसी बीच सुलह करने की बात कह संतोष और दिलीप शाक्य को पंचायत में बुलाया गया। आरोप है कि यहां सबके बीच दबंग बुद्धराम और उसके साथ मौजूद लोगों ने दोनों युवकों का मुंडन कराया, उनके सिर पर जूते रखे और इसके बाद जूतों की माला बनाकर पहनाकर पूरे गांव में घुमाया। इस दौरान गांव के किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दे दी। जिसपर देहात थाना पुलिस भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और दोनों पीड़ितों को थाने लाया गया।
भिंड एसपी ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने छह आरोपी- बुधराम शर्मा, संजय शर्मा, दिलीप शर्मा, काजू शर्मा, एक अन्य और कथित नाई जिसने मुंडन किया सुनील श्रीवास पर आईपीसी और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया है। दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास भी पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं। मामले के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, जिसके चलते वहां भी पुलिस ने सुरक्षा इंतजाम के लिए पुलिसबल तैनात की है।