पंजाब और हरियाणा के खेतों में जलने वाली पराली का धुआं इस सप्ताह से दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। बीते पांच दिनों में पराली जलाने के मामले दोगुने हो चुके हैं। उत्तरी-पश्चिमी की ओर से दिल्ली की ओर हवा का रुख होने से इसका असर राजधानी पर भी पड़ेगा।
केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग का आकलन है कि पिछले साल की तुलना में अभी आधी पराली ही जली है। सीपीसीबी के मुताबिक, पंजाब के खेतों में 19.99 मिलियन टन और हरियाणा के खेतों में सात लाख मिलियन टन पराली निकलने का आकलन है। इसमें से 6.4 मिलियन टन पराली का प्रबंधन किया जाना मुश्किल लग रहा है। इन्हें जलाने की आशंका है।
दिल्ली की हवा खराब
राजधानी दिल्ली की हवा सोमवार को लगातार दूसरे दिन खराब श्रेणी में रही। इस समय दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर मानकों से दोगुने से ज्यादा है। सोमवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 237 के अंक पर रहा। रविवार को यह सूचकांक 232 के अंक पर रहा था।
सामान्य से दो डिग्री नीचे रहा तापमान
राजधानी दिल्ली में अब रात और सुबह के समय हल्की ठंड महसूस होने लगी है। सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार की सुबह तेज चमकीला सूरज निकला। दिन के समय आसमान साफ रहा। दिल्ली के सफदरजंग मौसम केंद्र में दिन का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री रहा, जो कि सामान्य से एक डिग्री कम है।