गुरुग्राम स्थित जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को फुटबॉल मैच के दौरान भारतीय और नाइजीरियन मूल के छात्रों के बीच हुई झड़प मामले में यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने 22 छात्रों को निलंबित कर दिया है। मामले में यूनिवर्सिटी की आंतरिक कमेटी ने भी जांच शुरू कर दी है। झगड़ा करने वाले छात्रों के अभिभावकों को भी बुलवाया गया है। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार धीरेंद्र परिहार ने कहा कि छात्रों की इस हरकत के बारे में अभिभावकों को बताने के साथ छात्रों को भी उनका पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा।
जांच में यदि किसी छात्र की गलती पाई जाती है तो उसे यूनिवर्सिटी से निकाला भी जा सकता है। यूनिवर्सिटी की आंतरिक कमेटी मंगलवार शाम या बुधवार तक अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है। वहीं दूसरी ओर चूंकि दोनों पक्ष के छात्रों ने पुलिस में शिकायत देकर एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, इसलिए पुलिस भी अपने स्तर पर जांच कर रही है। पुलिस द्वारा फुटेज भी जांची गई है। यूनिवर्सिटी में इससे पहले भी भारतीय और विदेशी छात्रों के बीच एक महीने पहले विवाद हुआ था।
नहीं लगीं कक्षाएं
यूनिवर्सिटी में सोमवार को कोई भी कक्षा नहीं लगी। शुक्रवार को यूनिवर्सिटी में दिवाली मेले का भी आयोजन हुआ था। इसके बाद यूनिवर्सिटी में फुटबॉल मैच के दौरान छात्रों के दोनों गुटों के बीच विवाद हो गया था। यूनिवर्सिटी ने शनिवार को ही 31 अक्तूबर तक ऑनलाइन कक्षाएं कर दी थी। इसके चलते सोमवार को परिसर में कोई भी कक्षा नहीं लगी। हालांकि हॉस्टल में नाइजीरियन मूल के कुछ छात्रों के अलावा अन्य मूल के छात्र भी उपस्थित रहे। ऑनलाइन कक्षाओं के पीछे यूनिवर्सिटी प्रबंधन विवाद को कारण बताने की बजाय दिवाली की छुट्टियों का कारण बता रहा है।