उत्तर प्रदेश- यूपी के कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने सोमवार को ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर के घर पहुंचकर उन्हें सांत्वना दी। साथ ही हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर वह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी बात करेंगे। कहा कि घटना को लेकर पुलिस अपना काम कर रही है। उनकी परिवार के साथ पूरी सहानुभूति है।
बीती 12 अक्तूबर की शाम यूपी पुलिस की एसओजी ने सादे कपड़ों में इनामी जफर को पकड़ने के लिए ग्राम भरतपुर के ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख भुल्लर के घर में दबिश दी थी। इस दौरान चली गोली लगने से भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर की मौत हो गई थी। इसके बाद भुल्लर के यहां पक्ष-विपक्ष के नेताओं का सांत्वना देने के लिए तांता लगा हुआ है।
सोमवार को दोपहर बाद यूपी के राज्य मंत्री औलख ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख भुल्लर के घर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि घटना से वह बेहद आहत हैं। हमारे देश में कानून है और कानून अपना काम करेगा। जरूरत पड़ी तो यूपी के मुख्यमंत्री और अधिकारियों से भी बात करेंगे।