बिहार के मोतिहारी में एक बाइक की पेट्रोल टंकी फट गई। दुर्घटना में 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना में 13 लोगों की हालत गंभीर है। बाइक की टंकी से निकले पेट्रोल से लोग झुलस गए। सभी घायलों को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर इलाज के लिए भेजा गया है। घटना पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पकरी दीक्षित गांव की है। गांव के वार्ड 7 निवासी जय नंदन ठाकुर के घर में सिलेंडर विस्फोट हुआ। बाइक भी उन्हीं की थी।
जानकारी के मुताबिक पकरी दीक्षित गांव के वार्ड 5 निवासी जयनंदन ठाकुर के परिवार की एक बाइक घर में खड़ी थी । अचानक बाइक में आग लग गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। धीरे-धीरे आग बढ़ती चली गई। उसे बुझाने के सारे प्रयास विफल रहे। गर्म होने के बाद बाइक की पेट्रोल टंकी में विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद टंकी से निकला पेट्रोल आसपास खड़े सभी लोगों पर पड़ गया और वे सब झुलस गए।
आसपास के लोगों ने आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल भेजा। वहां से 13 लोगों को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर भेज दिया गया। । सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम कल्याणपुर थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। बाइक टंकी में विस्फोट से घर के एक हिस्से में आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड ने बाइक और घर में लगी आग को बुझा दिया। सभी घायलों का एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है।
घायलों में सीमा कुमारी, 25 वर्ष की स्थिति नाजुक है। रीमा कुमारी 22 बूरी तरह घायल है। पीकी देवी 35, चन्देशर साह 45 वर्ष, श्री भगवान साह 45 वर्ष भी ज्यादा घायल हैं। इनके अलावे प्रदीप कुमार, 15 बर्ष मीरा देवी ,40 वर्ष, प्रकाश कुमार 10 वर्ष, धीरज कुमार 19,चांदनी कुमारी 8 वर्ष, इरसाद आलम 28,तैयब अली 50, मोहम्मद अली 48, समसा खातून 45 भी घायल हैं।