औरैया में नेशनल हाइवे पर एक बेकाबू कार ओवरटेक करते समय ट्रक में टकरा गई। हादसे में मौके पर ही दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि इलाज के दौरान एक ने दम तोड़ दिया। वहीं दो अन्य घायलों का इलाज सैफई मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
मैनपुरी के करहल के अग्रवाल का मोहल्ला के रहने वाल संतोष गुप्ता अपने परिवार के साथ कानपुर दवा लेने जा रहे थे। इस दौरान औरैया कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर महोली गांव के पास डाक पार्सल के ट्रक को ओवरटेक करते समय कार बेकाबू हो गई और सीधे ट्रक में जा घुसी।
इस हादस में संतोष उनकी पत्नी आरती और छोटी बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी बड़ी बेटी रेनू ने दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल होने के कारण संतोष के बेटे आकाश और ड्राइवर को डॉक्टरों ने सैफई मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया।
इस घटना के सूचना मिलने पर मौके पर एसपी चारू निगम समेत अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे। एसपी ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। संतोष परिवार के साथ कानपुर इलाज के लिए जा रहे थे। ये हादसा सुबह आठ बजे के करीब हुआ है।
डिप्टी सीएम ने जताया शोक
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए औरैया सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, “जनपद औरैया में सड़क हादसे में कई लोगों के हताहत होने की दु:खद सूचना प्राप्त हुई है।”
“ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति व घायलों को जल्द स्वस्थ करें। जिला प्रशासन को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए गए हैं।”