शनिवार देर रात गाजियाबाद के फर्रुखनगर में अवैध पटाखा बिक्री और गोदाम में भरने की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। हमले में दो पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हुए हैं। पुलिस के वाहन में भी तोड़फोड़ की गई। सूचना पर पहुंची अतिरिक्त पुलिस फोर्स ने किसी तरह हालात पर काबू पाया। मामले में पुलिस ने मौके से 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि 50 लोगों के खिलाफ टीला मोड़ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
टीला मोड़ थानाक्षेत्र का फर्रुखनगर इलाका लंबे समय से अवैध पटाखों के लिए जाना जाता है। पटाखों पर पाबंदी के बावजूद इस इलाके में पटाखों को तैयार किया जाता है और बेचा जाता है। शनिवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि फर्रुखनगर में अवैध पटाखे बनाए जा रहे हैं। पुलिस टीम क्षेत्र में नासिर पुत्र कलवा के मकान पर पहुंची तो वहां मौजूद लोगों ने पुलिस का विरोध करना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में पुलिस के ऊपर पथराव शुरू कर दिया गया।
इसी बीच मामले की सूचना आला अधिकारियों को दी गई तो मौके पर भारी पुलिस फोर्स भेजी गई, लेकिन इस दौरान भीड़ ने एक बार फिर पुलिस पर पथराव कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने भीड़ को काबू कर 14 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने इस मामले में टीला मोड़ थाने में 22 नामजद तथा 40-50 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मौके से 18 बोरे पटाखे भी बरामद किए हैं। पुलिस पर पथराव में सिपाही राजीव कुमार और हेमंत शर्मा घायल हुए हैं।