दिल्ली नगर निगम के शाहदरा उत्तरी जोन में शास्त्री पार्क लाल बत्ती चौक के समीप कोट मार्किट में निगम ने करीब अतिक्रमण कर रही 25 अवैध दुकानों को वहां से हटा दिया। दुकानदारों ने जमीन पर कब्जा करने के मकसद से टीन शेड लगाए थे। कार्रवाई के दौरान बुलडोजर से उन्हें तोड़ दिया। निगम अधिकारियों का कहना है कि कुछ दुकानदारों ने खुद ही अतिक्रमण हटा लेने का आश्वासन दिया है इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई।
जानकारी के मुताबिक शास्त्री पार्क लाल बत्ती चौक के समीप निगम का सी एंड डी प्लांट लगा हुआ है। उसी के बराबर में तहबाजारी के तहत विजय कोट मार्किट बसाई गई थीं, लेकिन धीरे-धीरे यहां लोगों ने फर्नीचर मार्किट भी बना ली। यहां करीब 400 से लेकर 500 के बीच छोटी-बड़ी दुकानें हैं।
इन दुकानों की आड़ में अन्य दुकानों ने गैर कानूनी तरीके से सरकारी जमीन को घेरना शुरू कर दिया और अवैध दुकानों के साथ अवैध बेसमेंट भी बना लिए। मंगलवार देर रात शाम तक चली कार्रवाई के दौरान बुलडोजर की मदद से दस्ते ने पुलिस बल के सहयोग से करीब 25 अवैध दुकानों को हटा दिया।