राजस्थान में गरबा कार्यक्रम के दौरान लड़कियों से छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक युवक को चाकू से गोदने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी नाबालिग भी है। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि 1 अक्टूबर को रेलवे ग्राउंड के पास गरबा का आयोजन हुआ था। गरबा में लड़कियों से छेड़खानी की घटना सामने आई थी। छेड़खानी को लेकर विवाद हुआ था और फिर युवक पर चाकू से हमला किया गया था। जानकारी के मुताबिक, कोटगेट थाना क्षेत्र गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां लड़कियों से छेड़छाड़ की घटना हुई थी।
इसके बाद कुछ बदमाशों के एक ग्रुप ने एक युवक पर चाकू से हमला किया था। चाकू से हमले में युवक को गंभीर जख्म आए थे। घायल युवक का नाम मधुसूदन बताया जा रहा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छेड़खानी का विरोध करने पर मधुसूदन को धक्का देकर कुछ युवकों ने कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाला था और फिर उसपर चाकू से ताबड़तोड़ हमले किये थे।
घटना को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि हमले की वजह से युवक क आंखें फंट गई थीं। इस भयानक हमले के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये थे। युवक के पिता ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि वह और उनका पुत्र पान के दुकान चलाते हैं जहां जुबेर, शाहरुख और समीर नाम के तीन युवकों ने मधुसूदन पर युवतियों से छेड़खानी का विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया। परिजनों का यह भी आरोप है कि अस्पताल में इलाज देने के दरमियान लापरवाही बरती गई।