दिल्ली के अलीपुर में चोरी के शक में 25 साल के एक युवक की तीन लोगों ने कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान रंजीत सिंह और रामबालक के रूप में हुई है। दोनों टेंपो चालक हैं। पुलिस ने 24 सितंबर को शाहपुर अलीपुर रोड पर एक व्यक्ति का शव बरामद करने के बाद मामला दर्ज किया था।
पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) देवेश कुमार महला ने कहा, ‘इलाके और आसपास के पुलिस थानों में शव के विवरण के साथ हंगामे की सूचना प्रसारित की गई, जिससे मृतक की पहचान राजस्थान के मूल निवासी नजीर के रूप में हुई है।’ पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान और सिर में गंभीर चोटें आई थीं। जांच के दौरान पुलिस की एक टीम ने इलाके में लगे 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की।
एक सीसीटीवी में यह घटना कैद मिली। इससे तीनों आरोपियों की शिनाख्त हुई। पुलिस ने कहा, ‘छापे के दौरान, दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अपराध में इस्तेमाल हथियार और शव को ठिकाने लगाने के लिए प्रयोग किए गए वाहन को भी बरामद किया गया है।’ आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें शक था कि नजीर इलाके में टायरों की चोरी में शामिल है और इसलिए उसे प्लास्टिक के पाइप से पीटा गया।