अपने पैतृक गांव हिसावदा के प्राथमिक विद्यालय में सामूहिक भोज कार्यक्रम में पहुंचे मेघालय के पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक ने परिवार के साथ भोजन किया और ग्रामीणों से बातचीत की। पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व राज्यपाल ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरा और कहा कि किसानों की लड़ाई में हमेशा सहयोग देते हुए जयंत चौधरी और अखिलेश यादव की मदद करूंगा, क्योंकि मैं इन्हीं में से निकला हुआ हूं।
मेघालय के पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक का कार्यकाल पूरा हो गया है। इसके बाद बुधवार को वे अपने पैतृक गांव हिसावदा पहुंचे और गांव के प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों के साथ सामूहिक भोजन किया। दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर कार्यक्रम में पहुंचे सतपाल मलिक ने ग्रामीणों से मिलकर उनका हालचाल जाना। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
कहा कि महंगाई और बेरोजगारी ने देश को बर्बाद कर दिया है। गन्ने का भुगतान रुका हुआ है। उसपर ब्याज भी नहीं देते। सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी है। उन्होंने अग्निवीर भर्ती पर कहा कि अब सिर्फ तीन साल की नौकरी दे रहे हैं।
उसमें पेंशन भी नहीं है। मुजफ्फरनगर अग्निवीर भर्ती में आए युवाओं को सड़क और झाड़ियों में सोना पड़ा, उन्हें खाना तक नसीब नहीं हुआ। कार्यक्रम के बाद वह करीब 3 बजे दिल्ली रवाना हो गए। इस दौरान भारतीय किसान संगठन के उपाध्यक्ष अन्नू मलिक, फखरुद्दीन राणा, वीरेंद्र मलिक, इंद्रपाल सिंह, ज्ञानेंद्र, अमरदीप सिंह, नीलू, राजा, सचिन आदि मौजदू रहे।
न चुनाव लडूंगा न किसी पार्टी में जाऊंगा
सतपाल मलिक ने साफ शब्दों में कहा कि न तो वह कोई चुनाव लड़ेंगे और न ही किसी पार्टी में जाएंगे। वह सिर्फ किसानों की लड़ाई लड़ेंगे। चौधरी चरण सिंह के पोते जयंत चौधरी और मुलायम सिंह यादव के लड़के अखिलेश यादव को जहां भी उनकी मदद की जरूरत होगी वह करेंगे। क्योंकि वह इनमें से ही निकले हुए हैं।
सरकार के खिलाफ बोलने वालों पर ईडी और अन्य जांच एजेंसियों के छापा मारने पर वह बोले कि अब मेरी जांच भी हो सकती है, लेकिन में फकीर हूं मेरी चाहे कश्मीर की या अन्य जगहों की कहीं की भी फाइल चेक कर लें कुछ नहीं मिलेगा। मैंने कुछ गलत नहीं किया है, इसलिए मैं इनसे नहीं डरता।