राजस्थान के सीकर जिले में एक कोचिंग संचालक के 9 साल के बेटे का दिन दहाड़े अपहरण कर लिया। पुलिस टोल नाकों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। घटना के बाद आसपास के इलाकों में भी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। डीएसपी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि बच्चे के पिता डॉ महावीर हुड्डा कोचिंग और स्कूल के संचालक भी हैं। उनकी सूचना के बाद जिले भर में पुलिस ने कड़ी नाकेबंदी की है। अपहरण सैनिक डिफेंस एकेडम के पास होना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
बालक स्कूल के लिए हुआ था रवाना
पुलिस के अनुसार सीकर शहर में झुंझुनू पिपराली बाईपास पर आज एक कोचिंग संचालक के बेटे का अपहरण हो गया था। अपहरण उस समय हुआ जब वह स्कूल के लिए रवाना हुआ था। अपहरण की सूचना पर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं सीकर पुलिस ने कड़ी नाकेबंदी के साथ-साथ झुंझुनू, चूरू और नागौर जिलों में भी कड़ी नाकेबंदी करवाई है। वहीं ताजा जानकारी के अनुसार संदिग्ध अपहरणकर्ताओं की लोकेशन झुंझुनूं से मिली है।
बातों में उलझाकर किया अपहरण
पुलिस के अनुसार जब बच्चा घर से स्कूल की तरफ जा रहा था उसी दौरान सफेद रंग की बोलेरो में सवार कुछ बदमाश उसका अपहरण कर ले गए। पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बच्चे के पिता ने बताया कि सीसीटीवी में बोलेरो गाड़ी स्कूल के बाहर दिखाई दी। ऐसे में माना जा सकता है कि पिछले कुछ दिनों से यह लोग रेकी कर रहे थे। पुलिस के अनुसार बच्चों को बातों में उलझा कर अपहरण कर लिया।