मेरठ के सर्राफा बाजार से सात करोड़ की चोरी करने वाला आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का सर्राफा बाजार से करोड़ों का सोना, डायमंड और नकदी लेकर फरार हो गया था। उसने चोरी किए कुछ सामान को बाजार में गिरवीं रखा और इसके बदले रकम उठा ली थी। देर शाम तक पुलिस आरोपी पूछताछ करती रही। पूछताछ के लिए कई सर्राफा कारोबारियों से भी आरोपी मैनेजर का सामना कराया गया।
मेरठ के सर्राफा बाजार नील गली में हल्दर ज्वैलर्स के पिछले डेढ़ साल से पश्चिम बंगाल का रहने वाला चिरंजीत मैनेजर था। बुधवार को चिरंजीत करीब सात करोड़ का सोना, डायमंड और नकदी लेकर फरार हो गया था। आरोपी का एक साथी भी वारदात में शामिल था। आरोपी यहां से पश्चिम बंगाल फरार हो गया था।
मेरठ पुलिस ने पश्चिम बंगाल पुलिस की मदद से उसे दबोच लिया। चिरंजीत को मेरठ देहली गेट थाने लाया गया, जहां उससे पूछताछ की गई। सर्राफा बाजार के कई सर्राफ कारोबारियों को बुलाया गया और चिरंजीत का आमना सामना कराया गया। आरोपी के पास से करीब 150 ग्राम सोना, डेढ़ लाख रुपये और करीब एक किलो चांदी बरामद कर ली गई है। कुछ लोगों को बुलाया गया, जिन्होंने सामान चिरंजीत द्वारा काम पर रखने की पुष्टि की है।
पूछताछ के दौरान पता चला कि डायमंड चिरंजीत ने बाजार में लोगों के यहां गिरवीं रखे थे और इसके बदले में रकम ली थी। पुलिस ने हल्दर ज्वैलर्स के मालिक को थाने बुलाया है। चिरंजीत के साथी की तलाश की जा रही है।
कच्चे माल को बाजार में ही बेचा
आरोपी चिरंजीत चोरी के लिए काफी समय से प्लानिंग कर रहा था। उसने बाजार में काफी माल दिया हुआ था और इससे जो भी रकम आ रही थी, उसे छिपाकर रख लिया था। तिजोरी की चाबी चिरंजीत के पास थी। इसी का फायदा उठाकर उसने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया।
सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद मेरठ लाया गया है। देहली गेट थाने में पूछताछ की जा रही है। कुछ माल बरामद कर लिया है। बाकी सामान आरोपी ने बाजार में गिरवीं रख दिया था।