बिहार के मुजफ्फरपुर में आईसीआईसीआई बैंक की भगवानपुर शाखा से दिनदहाड़े हुई 15 लाख लूट कांड का मुजफ्फरपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस कांड में गुरुवार की रात तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से साढ़े छह लाख नगद और कई हथियार बरामद किए गए हैं। इस लूट कांड से कि यह भी खुलासा हो गया है कि बिहार में अपराधियों के मंसूबे कितने बुलंद थे। 15 लाख लूट कर फरार अपराधी बैंक से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित एक मकान में आपस में लूट की राशि बांट रहे थे और पुलिस अंधेरे में इधर-उधर तीर चला रही थी।
हथियार के साथ गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बादल कुमार, विवेक कुमार और आशीष कुमार के रूप में हुई है। बैंक से लगभग 200 मीटर की दूरी पर मझौली खेतल पंचायत भवन के बगल में आशीष का निवास है जहां, लूट के बाद सभी अपराधी ठहरे और कैश बांटा। माहौल सामान्य होने के बाद फरार हो गए।
एस एस पी जयंत कांत ने बताया कि अपराधी फिर से बैंक लूट की योजना बना रहे थे। इसी सूचना पर उन्हें दबोचा गया । मौके से छह लाख कैश बरामद हुई। इसकी पूछताछ में आईसीआईसीआई बैंक में हुई लूट कांड का खुलासा हुआ।
बता दें कि 19 सितंबर सितंबर को दिन के लगभग 11:00 बजे बाइक सवार चार अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर 15 लाख कैश लूट लिए थे। कर्मचारियों और बैंक में मौजूद ग्राहकों के साथ मारपीट भी अपराधियों ने की थी। एसपी जयंत कांत ने बताया कि आशीष साइबर फ्रॉड है और पहले भी जेल जा चुका है। मोतीपुर बैंक लूट कांड में उसकी संलिप्तता उजागर हुई है। पुलिस उसके बैंक अकाउंट को खंगाल रही है।