बिहार की राजधानी पटना में बिहटा के दियारा इलाके में बुधवार की देर रात खनन और सीमा विवाद को लेकर दो बालू माफियाओं शत्रुध्न राय और श्री राय के बीच हुई खूनी भिड़ंत में हजारों राउंड फायरिंग की गई। दोनों गुटों के गैंगवार में पांच से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। पुलिस ने घटनास्थल से सैकड़ों खोखे और एक मोबाइल बरामद किया है। पुलिस को समाचार लिखे जाने तक एक भी शव नहीं मिला है। माना जा रहा है कि बालू माफिया शव को अपने साथ ले गए।
सूत्रों के अनुसार मृतकों में मोस्ट वांटेड बालू माफिया शत्रुघ्न राय भी शामिल है। मरने वालों में मनेर के नागा टोला गोरैया स्थान निवासी शत्रुघ्न राय और हरेंद्र राय, व्यापुर के रहने वाले व नाव मालिक लालदेव राय, भोजपुर चांदी निवासी व अभय कुमार सिंह के पुत्र बिमलेश उर्फ विक्की कुमार सिंह और नया भोजपुर के बिनगाओ गांव के दो निवासी का नाम सामने आ रहा है।
पुलिस को घटनास्थल पर मिले 500 से ज्यादा खोखे, जगह-जगह खून के धब्बे
इस भयानक गोलीबारी में कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है। एक घायल का इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है। सभी मृतकों का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान चला रही है।
घटना की सूचना मिलने के बाद एएसपी अभिनव धीमन, बिहटा थानेदार सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वहीं बालू माफिया सभी मृतकों के शवों को लेकर फरार हो गए। मौका ए वारदात पर जगह-जगह खून के धब्बे दिख रहे थे। पुलिस ने करीब पांच सौ से ऊपर खोखे और दर्जनों गोलियों का डिब्बा बरामद किया है।