अंकिता भंडारी की कथित तौर पर रिजॉर्ट मालिक द्वारा हत्या किए जाने के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। उत्तराखंड के पौड़ी इलाके के कुल 12 होटलों और रिजॉर्ट को कथित रूप से बिना लाइसेंस के चलने के लिए नोटिस दिया गया है। ये होटल और रिजॉर्ट अवैध तरीके से चल रहे थे। इसके साथ-साथ प्रशासन ने 15 अन्य होटलों पर चालान काटा है क्योंकि इन होटलों में कचरे का ठीक से निपटारा नहीं किया जा रहा था।
12 होटलों को नोटिस, 15 का कटा चालान
लैंसडाउन की एसडीएम स्मृति परमार ने गुरुवार को कहा कि लैंसडाउन क्षेत्र में होटलों और रिसॉर्ट के दो दिवसीय अंतर-विभागीय निरीक्षण के दौरान यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि राजस्व, पर्यटन, पंचायती राज और खाद्य सुरक्षा विभागों की टीमों द्वारा इन होटलों का निरीक्षण किया जा रहा है। अब तक कुल 12 होटलों को नोटिस दिया गया है और 15 होटले के खिलाफ चालान काटा गया है।
क्या जांच रही टीम
जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि यह भी जांचा जा रहा है कि क्या होटल और रिजॉर्ट अतिक्रमण की गई जमीन पर अवैध रूप से तो नहीं बने हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इसके साथ-साथ यह भी देखा जा रहा है कि क्या इन होटलों में प्रदूषण और अग्नि सुरक्षा मानदंडों का पालन किया जाता है।