पुलिस ने गुरुग्राम में चलाए जा रहे फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। आरोप है कि इस फर्जी कॉल सेंटर के जरिए यूएस में रहने वाले को चूना लगाया जा रहा था। यह लोग विदेश में रहने वाले लोगों को क्रिप्टोकरेंसी के जरिए ठगा करते थे। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात सीएम फ्लाइंग स्क्वायड और गुरुग्राम पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की थी। इस दौरान 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि उनसे डेढ़ लाख रुपये कैश, चार लैपटॉप और तीन सीपीयू उनके कब्जे से बरामद किया गया है।
डिप्टी सुपरिटेन्डेंट ऑफ पुलिस, इंद्रजीत यादव (सीएम स्क्वायड), ने कहा कि सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई। यह छापेमारी सोहना रोड सेक्टर 48 स्थित जेएमडी मेगापॉलिस के सातवें मंजिल पर की गई है। जब एसीपी सदर, संजीव बलहारा और डीएसपी यादव ऑफिस में पहुंचे तब कॉल सेंटर के मालिकों ने एक भी भी वैध कागजात नहीं दिखाए। डीएसपी ने कहा, आरोपी पहले लोगों का डेटा मसलन- नाम, मोबाइल संख्या, ईमेल जुटाते थे और फिर उन्हें voicemail भेजा करते थे। वो विदेशियों को ऑफर देते थे कि वो 9000 रुपये को 34,000 डॉलर में बदल देंगे।
पुलिस ने बताया कि आरोपी यूएस के रहने वाले लोगों को गूगल गिफ्ट कार्ड्स खरीदने के लिए कहते थे और फिर क्रिप्टोकरेंसी के जरिए पैसे लेते थे। आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि उन्होंने इसी तरह से कई विदेशियों को ठगा है। यह कॉल सेंटर पिछले छह महीने से चलाया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है।