मुजफ्फरपुर में हुए ट्रिपल मर्डर में मां, बेटे और बेटी की मौत के बाद स्थानीय इलाके में हड़कंप मच गया। जिले के गायघाट गांव के दीपक साह की पत्नी नीतू कुमारी, बेटी गंगा और पुत्र सुजीत की हत्या के मामले में मृतका के मायके पक्ष वालों ने पुलिस में नामजद FIR दर्ज करायी है। मृतका नीतू की मां पवन देवी ने आवेदन देकर नीतू के पति, सास, ससुर, देवर व ननद समेत सात को नामजद आरोपित किया है।
लंबे समय से मांग रहे थे 5 लाख रुपए
मीनापुर के दाउद छपरा निवासी पवन देवी ने पुलिस को बताया कि बेटी नीतू की शादी मई 2012 में हुई थी। शादी के दो वर्ष बाद दामाद दीपक ने कहा था कि वह जालंधर में होटल व्यवसाय करना चाहता है। इसके लिए पांच लाख की जरूरत है। जिसपर नीतू के मायके वालों ने पैसे न होने की बात कही थी। इसके बावजूद सास जगतारण देवी, ससुर हरिश्चंद्र साह, ननद व तीन देवर ने मिलकर दबाव बनाया कि पांच लाख रुपये देने ही होंगे। इसके बाद से नीतू को प्रताड़ित किया जाने लगा। बराबर मारपीट कर घर से निकाल दिया जाता था। पवन देवी 21 सितंबर को बेटी से मिलने गई तब दामाद व उसके परिजनों ने बताया कि नीतू बच्चों को लेकर कहीं भाग गई है। इसपर उसे शक हुआ और खोजबीन करने लगी। 23 सितंबर को जानकारी हुई कि उसकी बेटी, नाती व नातिन का शव केवटसा गांव के समीप कटरा मोड़ पर बागमती नदी में मिला है। मृतका की मां ने आरोप लगाया कि तीनों की हत्या दामाद सहित उसके परिजनों ने मिलकर कर दी।
घर बंद कर फरार हुए आरोपी
अपर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। एफआईआर दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी। घर पर की गयी छापेमारी में कोई भी आरोपी नहीं मिला है। सभी आरोपी घर पर ताला लगाकर फरार हो गए हैं। पुलिस जल्द ही मामले का निस्तारण कर लेगी।