भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने रविवार को मुरादाबाद में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा किन डबल इंजन की सरकार समाज को बांटने और नफरत फैलाने का काम कर रही है।
मुरादाबाद में भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, निजीकरण, समाज को बांटने और नफरत फैलाने जैसे तमाम काम भाजपा कर रही है। आजाद ने जनता से कहा कि सत्ता की चाबी अपने हाथ में लेने के लिए संघर्ष करो।
चंद्रशेखर आजाद रविवार को मुरादाबाद के शाहबाद रोड स्थित आईडिया ग्राउंड पहुंचे जहां उन्होंने आयोजित जनसभा को संबोधित किया। भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश की हवा बदल रही है, बहुजन समाज अंगड़ाई ले रहा है, संगठन का निर्माण कर लो, जब सड़कों पर उतरेंगे तभी सरकार बनेगी। अगर कमजोर पर अत्याचार होगा तो भीम आर्मी सड़क से लेकर संसद तक लड़ेगी। डबल इंजन की सरकार में कमजोर लोगों पर अत्याचार हो रहा है।
चंद्रशेखर ने लोगों से कहा, ‘बाबा साहेब का इशारा था कि सत्ता की चाबी अपने हाथ में लेने को संघर्ष करो। बाबा साहेब कहते थे कि वह मूर्ति में नहीं बल्कि किताबों में हैं। एक दिन नहीं 365 दिन काम करने से सत्ता अपने हाथ में होगी। उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा निजी करण करके सरकारी कर्मचारियों को हटाने, पूंजीपतियों को सस्ते दामों पर जमीन देने के अलावा वह मीडिया पर जमकर गरजे।’
आजाद ने कहा कि मीडिया भाजपा का प्रचार करती है। उन्होंने कहा कि अन्याय बेरोजगारी तब खत्म होगी जब आप अपने हाथ में सत्ता लेंगे। भारी तादाद में पहुंचे लोगों से उन्होंने हाथ खड़े कर आकर नगर पंचायत चुनाव में सहयोग की अपील भी की।