बिहार में शराब तस्करी के मामलों में कोई कमी नहीं आ रही है। सूबे के अलग अलग हिस्सों में पुलिस छापेमारी में अवैध शराब की तस्करी की घटनाएं उजागर होती रही हैं। जहानाबाद जिले में रविवार की सुबह पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। हुलासगंज थाना क्षेत्र के पटना गया मार्ग पर तेइस माइल के नजदीक पुलिस ने एक बस से 179 बोतल विदेशी शराब बरामद की। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस टीम रोजाना की तरह रविवार की सुबह गश्ती पर थी। इस दौरान रास्ते पर आ रही कृष्णा रथ नाम की बस से अवैध विदेशी शराब बरामद की गयी। पुलिस ने बस जब्त कर ड्राइवर समेत 3 को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है।
गिरोह का होगा भंडाफोड़
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार किए गए ड्राइवर और दो अन्य से पूछताछ कर रही है। गिरोह के बारे में जानकारी लेकर छापेमारी की जाएगी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखकर पुलिस सक्रीय हो गयी है। सूबे में 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है लेकिन शराब तस्करों और शराब माफियाओं के मनसूबे बढ़े हुए हैं।
त्यौहारों के दौरान बढ़ सकती है शराब तस्करी
थानाध्यक्ष ने बताया कि आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए पुलिस गश्ती भी बढ़ा दी गयी है। कई मार्गों पर चेक पोस्ट बनाए जा रहे हैं। इस सीजन में अधिक मुनाफे के चक्कर में तस्कर गैंग ज्यादा सक्रिय और शातिर हो जाते हैं इसलिए पुलिस व्यवस्था भी चाक चौबंद की जा रही है।