गाजियाबाद के डासना के पास स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले बीसीए के जूनियर और सीनियर छात्र बुधवार शाम आपस में भिड़ गए। नेशनल हाईवे पर छात्रों का संघर्ष देख राहगीर सहम गए। इसी बीच एक तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी। इससे भगदड़ मच गई। मसूरी पुलिस ने सात छात्रों को हिरासत में ले लिया, जबकि बाकी फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि वर्चस्व को लेकर छात्रों में मारपीट हुई थी। केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
मसूरी थानाक्षेत्र में डासना के पास हाईटेक इंजीनियरिंग कॉलेज है। बुधवार देर शाम कॉलेज में पढ़ने वाले बीसीए के जूनियर और सीनियर छात्रों में टशनबाजी को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनों गुट के छात्र आपस में भिड़ गए। छात्रों में जमकर लात-घूंसे और बेल्ट चलीं। छात्र सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर एक-दूसरे को पीटते रहे।
हाईवे पर छात्रों की भिड़ंत देख राहगीरों में भी अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान बीसीए फर्स्ट ईयर के छात्र ने अपने बड़े भाई को फोन कर दिया। जो कार में अपने साथियों को लेकर मौके पर पहुंच गया। भीड़ में पहुंचते ही कार ने रफ्तार पकड़ ली और कई लोगों को टक्कर मार दी। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई।
घटना की दहशत इतनी थी कि छात्र भी तितर-बितर होने लगे। किसी राहगीर ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों गुटों के छात्र इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने घोराबंदी करते हुए सात छात्रों को पकड़ लिया, जबकि बाकी फरार हो गए। पुलिस ने टक्कर मारने वाली होंडा सिटी कार को भी मौके पर ही अपने कब्जे में ले लिया और थाने ले आई। छात्रों के पकड़े जाने के बाद उनके परिजन भी थाने पहुंच गए। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। आरोपी छात्रों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एक दूसरे पर टिप्पणी को लेकर बढ़ा विवाद
पुलिस का कहना है कि छात्रों में हुई भिंड़त की कोई बड़ी वजह नहीं है। सिर्फ वर्चस्व की लड़ाई और टशनबाजी में मारपीट हुई है। सीनियर छात्र अपने जूनियर छात्रों के चाल-चलन और कपड़े पहनने के तरीके पर कमेंट करते थे तो जूनियर छात्र सीनियर्स को लेकर टिप्पणी करते थे। इतना ही नहीं, एक-दूसरे के जूतों, खाने और किताबों के बैग को लेकर भी छींटाकशी की जाती थी।
कई दिनों से चल रही थी दोनों गुट में तनातनी
बताया जा रहा है कि बीसीए प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों में कई दिनों से तनातनी चल रही थी। दो बार पहले भी कहासुनी हुई, लेकिन किसी न किसी वजह से झगड़ा टल जाता था। बुधवार को बीसीए सेकेंड ईयर के छात्रों ने छींटाकशी शुरू की तो बीसीए फर्स्ट ईयर के छात्र ने विरोध कर दिया। इसी बात को लेकर मारपीट शुरू हो गई।
जो भी बीच में आया, उसे धमकाया
छात्रों को झगड़ा करते देख कुछ राहगीरों ने बीच-बचाव कराने की कोशिश की, लेकिन छात्रों ने उन्हें धमकी देते हुए दूर खड़े रहने को कहा। दो-तीन राहगीरों को धमकी मिलने के बाद कोई व्यक्ति छात्रों का झगड़ा खत्म कराने के लिए आगे नहीं आया।
पुलिस केस दर्ज करेगी
पुलिस के मुताबिक दोनों गुट के छात्रों के परिजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई न करने की बात कही। एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने बताया कि शिकायत न मिलने पर पुलिस अपनी तरफ से केस दर्ज करेगी।