मध्यप्रदेश के दतिया जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। सीएम सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने वाले व्यक्ति को कलेक्टर ने जेल भेजवा दिया। बताया जा रहा है कि व्यक्ति बीते 7 सालों में विभिन्न विभागों के अंदर 71 सीएम हेल्पलाइन लगा चुका हैं। विभिन्न विभागों में की जा रही शिकायतों को लेकर कलेक्टर ने जब जांच की तो कुछ शिकायतें झूठी निकली और उसके बाद कलेक्टर ने उस व्यक्ति को जेल भेजने के निर्देश दिए।
बता दें दतिया जिले के गुड़ा गांव का रहने वाला राजेंद्र यादव पिछले साल 2015 से विभिन्न विभागों में लगातार शिकायत कर रहा है। पिछले 7 सालों में राजेंद्र यादव ने लगभग एक दर्जन से अधिक विभागों की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई है। राजेंद्र यादव ने एक ही मोबाइल नंबर से सीएम हेल्पलाइन में शिकायतें दर्ज कराई है।
उसके बाद राजेंद्र यादव मंगलवार को कलेक्ट्रेट में चल रही जनसुनवाई में आवेदन देने पहुंचा तो कलेक्टर संजय कुमार डी उसकी शिकायत को पकड़ लिया इसके बाद जब उसके मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकलवाई तो 71 से ज्यादा शिकायतें सामने आई। कलेक्टर संजय कुमार ने बताया कि इस पर कुछ शिकायतें झूठी निकली।
उसके बाद उसे फटकार लगाई और उसे जेल भेजने के निर्देश दे दिए।वही शिकायतकर्ता राजेंद्र यादव का कहना है कि वह पिछले 10 सालों से अपने कामों को लेकर परेशान है।इसके साथ ही उसने बताया के द्वारा में आम आदमी की कोई सुनवाई नहीं होती है और जब इनकी शिकायत करते हैं तो दवाव बनाते हैं और फ़साने की बात करते हैं।