राजस्थान के नागौर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जमीन के विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की गाड़ी से कुचल कर हत्या कर दी गई। नागौर जिले के खींवसर इलाके के कुड़छी गांव में बुधवार को जमीनी विवाद में एक ही परिवार के 4 लोगों को कुचल दिया गया। इस घटना में तीन की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है। दिल दहला देने वाली इस घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। हत्यारोपी फरार हैं। पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
खेत में कर रहे थे काम,विवाद होने पर चढ़ा दी गाड़ी
पुलिस ने बताया कि घटना कुड़छी-इसरानवडा मार्ग पर पुरानी रंजिश को लेकर खेत में काम कर रहे लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी जिससे तीन की मौत हो गई। घटना के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया और दो गंभीर रुप से घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान एक और घायल की मौत हो गई।
फोर्स के साथ पहुंचे पुलिस अधीक्षक
घटना के बाद मौके पर नागौर के पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली। हादसे के बाद मौके पर पहुंची खींवसर पुलिस ने बताया कि मृतकों में मन्नीराम बावरी और पूजा है। मृतकों के शव को खींवसर अस्पताल में रखा गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल मुकेश बावरी और गेकू देवी को गंभीर अवस्था में जोधपुर रेफर कर दिया गया था जहां मुकेश बावरी की भी मौत हो गई थी। मुकेश के शव को भी जोधपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।
जमीनी विवाद को बताया जा रहा हत्या की वजह
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला जमीनी विवाद का लग रहा है। दोनों पक्षों में जमीन को लेकर पुराना विवाद रहा है। दोनों पक्षों में जमीन को लेकर रंजिश बहुत पुराने समय से चली आ रही थी। बुधवार शाम एक पक्ष के लोग खेतों में काम कर रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि परिवार के लोग खेतों में बाड़ लगाने का काम कर रहे थे,जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और कहासुनी के बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने बाड़बंदी कर रहे परिवार पर गाड़ी चढ़ा दी और दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और एक की जोधपुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।