गाजियाबाद के जावली गांव में भीड़ ने बच्चा चोरी के शक में एक कबाड़ी की पिटाई कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह पीड़ित को हमलावरों से बचाया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। मूल रुप से अलीगढ़ के बिलौली का रहने वाला अजहरुद्दीन राजीव कालोनी में रहता है। उसके साथ फकरे आलम भी रहता है। दोनों रिक्शा ठेली पर कबाड़ खरीदकर उसे आगे बेच देते हैं।
रविवार की शाम दोनों ने जावली गांव में कुछ स्थानों से कबाड़ खरीदा उसमें एक पुराना लोहे का टूटा हुआ बक्सा भी था। पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि जावली के पहाड़िया मोहल्ले में जब वह रिक्शा लेकर जा रहे थे तभी एक युवक धर्मेंद्र आया और उसने आरोप लगाया कि वह बच्चा चोर हैं और बक्से में बंद कर बच्चे ले जाते हैं। आरोपी ने लोगों को शोर मचाकर बुला लिया और बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने उनकी पिटाई कर दी।
किसी तरह मौके से फकरे बचकर भाग गया लेकिन उनकी पिटाई कर दी गई। तभी मौके पर मौजूद कुछ समझदार लोगों ने पुलिस बुलाने को कहा। इसके बाद उन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पीड़ित की शिकायत पर टीला मोड़ थाने में आरोपी धर्मेंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। टीला मोड़ थाना प्रभारी भुवनेश कुमार का कहना है कि दर्ज रिपोर्ट के आधार पर आरोपी धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।