नगर निगम शाहदरा उत्तरी जोन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत मंगलवार को वेलकम लोगों की शिकायतों के बाद अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाया। देर शाम तक चले अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान 30 झुग्गियों को हटाया गया। वहीं, मुस्तफाबाद में अवैध तरीके से चल रही मीट की दो दुकानों को सील कर दिया गया। जोन उपायुक्त अमित कुमार शर्मा का कहना है कि अतिक्रमण और अवैध मीट की दुकानों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
सुबह करीब 11 बजे से दिल्ली नगर निगम मेंटिनेंस और जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पुलिस बल के साथ वेलकम वार्ड में पहुंचे। जनता की लंबित शिकायतों के आधार पर वेलकम झील के मुख्य गेट और दीवार से सटाकर सड़क पर अनाधिकृत तरीके से बनाई गई 30 झुग्गियों को बुलडोजर से हटा दिया गया। यह झुग्गियां केशव चौक अंडरपास की तरफ से सुभाष पार्क, वेलकम को जोड़ने वाली सड़क पर कई सालों से बनी हुई थी, लेकिन निगम अधिकारी कार्रवाई नहीं कर पा रहे थे। उपायुक्त ने बताया कि मुस्तफाबाद में पशु चिकित्सा विभाग के दस्ते ने पुलिस बल की मदद से अवैध मीट की दुकानों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो दुकानों को सील कर दिया।
यहां बता दें कि मीट की दो और दुकानों को श्रीराम कॉलोनी में विभाग ने सील किया था। यह दुकानें भी बगैर लाइसेंस के चल रही थीं। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जीां से अतिक्रमण हटाया गया है अगर वहां दोबारा अतिक्रमण किया गया तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।