उदयपुर के कन्हैयालाल जघन्य हत्याकांड के सात आरोपियों की जयपुर स्थित एनआईए मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेशी की अगली तारीख दे दी गई। अब सुनवाई 22 सितंबर को होगी। एनआईए को मुख्य आरोपी मोहम्मद रियाज अत्तारी व गौस मोहम्मद के अलावा अन्य सात अभियुक्तों को मंगलवार को कोर्ट में पेश करना था। दोनों ओर से अधfवक्ता उपस्थित हुए थे, लेकिन मुल्जिम नहीं आए इसलिए तारीख दे दी गई।
सूत्रों के मुताबिक, कन्हैयालाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी के सहयोगी के रूप में पकड़े गए उदयपुर निवासी चिकन व्यवसायी मोहसिन, आसिफ, फरहाद शेख उर्फ बबला, मोहसिन खान, पारसोला निवासी मोहम्मद रजा, वसीम अली, मुस्लिम खान को अदालत में पेशी तय थी। एनआईए द्वारा इन अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया जाना था। किसी कारणवश इनको पेश नहीं किया गया। इस पर कोर्ट ने अगली तारीख 22 सितंबर सुनवाई के लिए तय की है।
सूत्रों ने बताया कि एनआईए ने इन आरोपियों के परिवार वालों को भी पेशी की सूचना दी थी, ताकि वे आरोपियों को कानूनी मदद मुहैया करवा सके। इनमें से कुछ आरोपियों के परिवार वाले जयपुर कोर्ट में उपस्थित भी हुए, लेकिन मुल्जिमों को कोर्ट नहीं लाया गया।
आपको बता दें कि गत 28 जून को कट्टरपंथी मोहम्मद रियाज अत्तारी व गौस मोहम्मद ने उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल तेली की हत्या गला रेत कर हत्या कर दी थी। एनआईए ने इनका सहयोग करने व हत्या की साजिश में शामिल सात अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्होंने वीडियो जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धमकी दी थी। यह हत्या भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा के पैगंबर पर आपत्तिजनक टिप्पणी का समर्थन करने को लेकर की गई थी।