राजसमंद पुलिस ने सोमवार देर रात कुंवारिया टोल नाके पर नाकाबंदी के दौरान काली रंग की स्कॉर्पियो से पांच संदिग्ध लोगों को पकड़ा है। स्कॉर्पियो ड्राइवर ने गाड़ी रोकने की बजाय रफ्तार बढ़ा दी थी, पुलिस को फायर कर गाड़ी का टायर पंचर करना पड़ा। इन पांचों अभियुक्तों के नागौर में संदीप सेठी मर्डर केस के आरोपी होने की आशंका है, लेकिन पुलिस ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है।
राजसमंद एसपी सुधीर चौधरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजसमंद पुलिस को अजमेर आईजी व भीलवाडा एसपी से सूचना मिली कि नागौर हत्याकांड के मामले से संबधित एक स्कॉर्पियो रायला भीलवाड़ा की ओर जा रही है। इस पर पुलिस ने देर रात को भीलवाडा कांकरोली मार्ग पर कुवारिया टोल नाके पर नाकाबंदी शुरू कर दी। रात करीब 12 बजे एक काले रंग की की स्कॉर्पियों तेज गति से टोल नाके की ओर आती दिखाई दी, जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन स्कॉर्पिया नहीं रुकी।
बताया गया है कि स्कॉर्पियो ड्राइवर तेजी से गाड़ी दौड़ाने लगा। जिस पर पुलिस ने पहले हवाई फायर किया और बाद में स्कॉर्पियो का टायर पंचर किया। इसके बाद स्कॉर्पियो रुक गई। स्कॉर्पियों में बैठे में पांच युवकों को कार से बाहर निकाल कर पूछताछ करने पर वे संदिग्ध लगे। पांचों युवक हुलिये से हरियाणा के रहने वाले लग रहे थे। पुलिस ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि पकडे गए युवकों का संबंध नागौर हत्याकांड से है, या वो मुख्य आरोपी हैं। फिलहाल नागौर पुलिस जांच कर रही है।
बता दें कि सोमवार को नागौर कोर्ट में पेशी के दौरान संदीप सेठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दिनदहाड़े इस हत्याकांड के बाद यहां हड़कंप मच गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संदीप सेठी को नजदीक से खोपड़ी में गोली मारी गई थी। न्यायालय परिसर में इस भयानक जुर्म को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार भी हो गये थे। उस वक्त भी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में काले रंग की स्कॉर्पियो के वहां नजर आने की बात कही गई थी।
घटना के बाद कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई हैं। इनमें हत्यारे वहां से भागते हुए नजर आए थे। एक शख्स के हात में पिस्टल भी नजर आया था। घटना के बाद कोर्ट परिसर में लोग दहशत में आ गए थे। पुलिस ने घटनास्थल से खोखे बरामद किये थे। इसके बाद से ही पुलिस ने नागौर में कई जगह पर नाकेबंदी कर दी थी और आरोपियों की तलाश की जा रही थी।