अक्सर हमें ऑयली स्किन (Oily skin) वालों की समस्याओं के बारे में सुनने को मिलता है कि ऑयली स्किन होने के कारण पिंपल्स हो जाते हैं और चेहरा चिपचिपा दिखता है। मगर स्किन यदि ज़्यादा ड्राई है तो यह भी अपने आप में एक समस्या है। ड्राई स्किन (Dry Skin) आपको परेशान कर सकती हैं। इसकी वजह से आपको बार – बार कीम लगाने की ज़रूर पड़ती है।
आपकी स्किन कभी – कभी इतनी ड्राई हो सकती है कि आपके होंठ भी सूखने लगें और हाथ पाओं पर निशान पड़ जाए। ज़रूरी नहीं है कि स्किन ड्राइनेस हमेशा सर्दियों में ही हो, कभी – कभी यह इसलिए होता है कि आपकी त्वचा की प्रकृति ऐसी बन जाती है।