मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के सेमली कला गांव में चार साल पहले बनाई गई खदान में पांच दोस्त नहाने गए थे। खदान में नहाते समय अजय जायसवाल (12) और बिरम तंवर (10) गहरे पानी मे चले गए और डूब गए है। जिसमें से देर शाम एक का शव मिला,वहीं दूसरे की तलाश जारी थी। दूसरी लाश आज सोमवार को मिल गई है।
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है की सेमली गांव के पास चार साल पहले खदान बनाई गई थी। जहां रविवार दोपहर को गांव के चार-पांच बच्चे नहाने गए, इसी दौरान दो बालक नहाते समय खदान में डूब गए। इन बच्चों को डूबता देख साथ में नहा रहे बच्चे डर के मारे मौके से भाग निकले। आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने बच्चों को भागते हुए देखा तो उन्होंने उसका कारण पूछा। भागते समय यह बच्चे दूर से चिल्ला कर यह कहते हुए मौके से भागे कि उनके दो साथी खदान में डूब गए।
तीन घंटे तक चला सर्च ऑपरेशन
सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर बालकों की तलाश शुरू की, लेकिन वह नहीं मिले। इसके बाद राजगढ़ से होमगार्ड की टीम नाव लेकर गांव के खदान पर पहुंची। जहां 6 लोगों की टीम ने करीब तीन घंटे से अधिक समय तक 40 फीट गहरी खदान की सर्चिंग की, जहां सर्चिंग के दौरान 10 साल का बीरम पुत्र दरियावसिंह का शव खदान के अंदर से निकाला। वहीं दूसरे बालक का शव सोमवार को निकला गया।
अजय के परिवार में चौथी मौत
सेमली कला गांव में रहने वाले जायसवाल के परिवार में यह 7 साल में चौथी मौत है। बजरंग जायसवाल और उनकी पत्नी कौशल्या बाई के 6 लड़के-लड़की थे। जिसमें पायल, किरण, मधु, भावना, अजय और विजय थे। 2015 में बजरंग जायसवाल का बीमारी से निधन हो गया। पति की मौत के 4 साल बाद कौशल्या बाई भी बीमार हो गई और 2019 में उनकी भी मौत हो गई। इसके बाद परिवार की जिम्मेदारी उनकी बड़ी बेटी पायल पर आ गई। पायल गांव में दूसरों के खेत पर मजदूरी करने जाने लगी। इसी दौरान पिछले साल 2021 में किरण की एक हादसे में जलकर मौत हो गई। ठीक एक साल बाद अजय (12) की गांव में पानी से भरे खदान के गड्ढे में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई।
प्लाटून कमांडर होमगार्ड रंजीत भिलाला ने कहा कि “सूचना मिलने पर हम मौके पर पहुंचे, टीम ने विभिन्न तरीके से सर्चिंग की, देर शाम एक बालक को निकाला गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। दूसरे की भी तलाश जारी है, लेकिन रात का अंधेरा रेस्क्यू में परेशानी बना हुआ है आगे की तलाश सोमवार को की जाएगी।”