भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने संभावना जताई है कि दिल्ली में मंगलवार को हल्की बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे। मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है।
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सुबह मौसम उमस भरा रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सामान्य तापमान है। वहीं दूसरी ओर दिल्ली की वायु गुणवत्ता मंगलवार सुबह ‘संतोषजनक’ में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) की हर घंटे की अपडेट देने वाले समीर ऐप के डेटा के मुताबिक, सुबह 9 बजे प्रति घंटा वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 158 रहा।
सोमवार को खराब रही थी वायु गुणवत्ता
इससे पहले दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को ‘खराब’ श्रेणी के करीब दर्ज की गई। इससे तीन दिन पहले ही साल में पहली बार शहर की वायु गुणवत्ता अच्छी श्रेणी में दर्ज की गई थी। राष्ट्रीय राजधानी का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सोमवार शाम चार बजे 182 दर्ज किया गया। यह रविवार को 119, शनिवार को 70 और शुक्रवार को 47 पर दर्ज किया गया था।